बीकानेर में कोरोना का प्रहार,आज फिर आएं शतक पार

बीकानेर में कोरोना का प्रहार,आज फिर आएं शतक पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है।आज आई रिपोर्ट में जिले में 104 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है।सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में कोठारी अस्पताल के पास,जस्सूसर गेट,गोगागेट,उस्ताबारी,धरणीधर मंदिर,पारीक चौक,साले की होली,धर्मनगर द्वार,जेएनवीसी,बागड़ी मोहल्ला,जवाहर नगर,सर्वोदय बस्ती,एम पी कॉलोनी,बंगला नगर,लालगढ़,सुदर्शना नगर,पुरानी गिन्नाणी,पुलिस लेन,पंवारसर कुंआ,रथखाना,बीछवाल,सोहन कोठी के पास,हनुमान हत्था,समता नगर,नगर निगम के पीछे,राजमाता का नोहरा वेटरनरी कॉलेज के पास,गर्वेमेन्ट के पास,सादुलगंज,के के कॉलोनी,नारायण विहार,वाटिका एनक्लेव,तिलक नगर,सिविल लाईन्स,सूरजपुरा,शिवबाड़ी,वल्लभ गार्डन,पटेल नगर,पवनपुरी,रानीबाजार,राम मंदिर के पास,सादुल कॉलोनी,शास्त्री नगर,गडियाला कोलायत,त्यागी वाटिका,अलख सागर कुंआ,हैड पोस्ट ऑफिस के पास,स्टेशन रोड के अनेक मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |