
राजस्थान में फिर डराने लगा कोरोना: एक दिन में 50 पॉजिटिव






राजस्थान में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। मंगलवार को एक ही दिन में 50 नए पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 30 संक्रमित मिले हैं। मंगलवार काे 18 संक्रमितों की रिकवरी हुई। प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों के चलते एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 203 हो गई है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार जयपुर के अलावा अलवर में 8, धौलपुर में 8, अजमेर में 1, भीलवाड़ा में 1, गंगानगर में 1 और उदयपुर में 1 संक्रमित मरीज मिला है। करीब एक महीने बाद पॉजिटिव केस की संख्या ने 50 का आंकड़ा छुआ है। मार्च के आखिरी हफ्ते में इतने केस रिकॉर्ड हुए थे। सोमवार को प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 171 थी। प्रदेश सरकार वेट एंड वॉच कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के SMS हॉस्पिटल में दौरे के बाद हेल्थ मिनिस्टर परसादीलाल मीणा एक्टिव हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हॉस्पिटल के दौरे कर व्यवस्थाएं सुधारने की कोशिश की जा रही है। सरकार ने राजस्थान में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। एयरपोर्ट पर खास तौर पर नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है। केसों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के रूल्स पर सख्ती कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस और दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही है।


