बीकानेर में तेजी से फैल रहा कोरोना,आज भी आएं इतने पॉजिटिव इन इलाकों के

बीकानेर में तेजी से फैल रहा कोरोना,आज भी आएं इतने पॉजिटिव इन इलाकों के

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का प्रहार बीकानेर में बढ़ता ही जा रहा है। शहर के साथ साथ गांवों में तेजी से इसका संक्रमण फैल रहा है। आज भी अब हमेशा दो सौ से ज्यादा पॉजिटिव सामने आएं। जिसके चलते 121 नये केस सामने आएं है। इनमें एक बार फिर मुरलीधर,मुक्ताप्रसाद,पारीक चौक आदि इलाकों से सबसे ज्यादा मरीज रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में विश्वकर्मा गेट के अंदर,जस्सूसर गेट के अंदर,वैद्य मघाराम कॉलोनी,उस्ता बारी के बाहर,पारीक चौक,भठ्ठडों का चौक,बेणीसर बारी,डागा चौक,नयाशहर थाने के पीछे,पुष्करणा स्कूल के पास,जनता प्याऊ,ईदगाह बारी के अंदर,गोपीनाथ भवन के पास,नत्थूसर गेट,बारह गुवाड़,रामपुरिया मोहल्ला,एम एम स्कूल के पास,मोहता चौक,बिन्नाणी चौक,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,बिस्सों का चौक ,तेलीवाड़ा,हम्मालों की बारी,धर्मनगर द्वार,सुनारों की बड़ी गुवाड़,एसडीपी स्कूल के पास,सोनी सिंगियों का चौक,करमीसर,कीकाणी व्यासों का चौक,व्यासों का चौक,आचार्यों का चौक,सोनगिरी कुआं,शीतला गेट,बड़ा बाजार,चौतीना कुंआ,सुथारों का मोहल्ला,नत्थूसरगेट के बाहर,ओझाओं का चौक,झंवरों का चौक,नत्थूसर बास,जवाहर नगर,एमडीवी कॉलोनी,रंगोलाई मंदिर के पास,मरूधरा नगर,मुक्ता प्रसाद,डूडी पेट्रोल पंप के पीछे,अन्त्योदय नगर,बंगलानगर,रामपुरा बस्ती,गजनेर रोड,सर्वोदय बस्ती,रंगा कॉलोनी,इन्द्रा कॉलोनी,पुरानी गिन्नाणी,कसाईयों की बारी,विवेक नगर,चौखूंटी फाटक के पास,छोटा रानीसर,रानीसर बास,रोशनीघर चौराहा,कुचीलपुरा,पुलिस लाईन,अमरसिंह पुरा,करणीनगर,हनुमान हत्था,गांधीनगर,सुदर्शना नगर,समता नगर,लालगढ़,कैलाशपुरी,धोबीधोरा,बापू कॉलोनी,नगर निगम के पास,केन्द्रीय जेल, आरसीबी कॉलोनी,दसवीं आरएसी बटालियन,कांता खतूरिया कॉलोनी,शिवबाड़ी,सादुलगंज,मयूर विहार ,जेएनवी कॉलोनी ,तिलकनगर,चाणक्य नगर,आर्मी कैम्प,बाबू हैरिटेज होटल के पास ,के के क ॉलोनी ,राजविलास कॉलोनी,जयपुर रोड,सूरजपुरा,राज नगर,सिविल लाईन्स,हल्दी राम प्याऊ के पास ,सोफिया स्कूल के पास,डूप्लेक्स कॉलोनी,रानीबाजार,पवनपुरी,वल्लभ गार्डन,घडसीसर,शर्मा कॉलोनी,शास्त्री नगर ,पटेल नगर,बिदासर बारी बाहर,जोशीवाड़ा,फड़बाजार,पाबूबारी,नया कुंआ,धोबीतलाई,गोगागेट,गंगाशहर,छीपों का मोहल्ला,इंटनर्ल हास्टल,पीबीएम अस्पताल,श्रीरामसर,उदासर ,देशनोक,जयमलसर ,केशरदेसर ,खाजूवाला  ,कोलायत ,बच्छासर ,बज्जू, लखासर,मिलट्री अस्पताल,नाल,नेहरू चौक नापासर,नाथूसर,हियांदेसर नोखा, के मरीज शामिल है।

कहने को 121 संक्रमित,आएं ज्यादा
आपको बता दे कि जिला प्रशासन की ओर से न केवल संक्रमितों के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है। बल्कि मौत की संख्या में सही नहीं बताई जा रही है। जिससे लोगों में गफलत का माहौल है। मंगलवार को भी विभाग की ओर से जो लिस्ट जारी हुई है। उसमें महज 121 जनों को संक्रमित बताया गया है। जबकि पहली ही लिस्ट में एक बार फिर दौ सौ से ज्यादा नये मामले सामने आएं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |