
कॉलोनियों में पैर पसारता कोरोना,लगातार बढ़ते मामले,इन इलाकों से आएं पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार को 72 नये संक्रमित मामले सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार इसमें उदयरामसर से दो,के के कॉलोनी से दो,बड़ा बाजार से दो,यूआईटी कॉलोनी,हरिजन बस्ती,नोखा,दसवी बटालियन आरएसी,हॉस्पीटल कैम्पस से दो,रामपुरा बस्ती,स्टेशन रोड,जेएनवीसी से सात,सादुल कॉलोनी,गंगाशहर रोड,लक्ष्मी विहार,बम्बलू,बीएसएफ बीकानेर,बेगाणी चौक,मुरलीधर कॉलोनी से पांच,श्रीकृष्ण सेवा सदन,रेलवे फाटक,जस्सूसर गेट से दो,विराट नगर,बरसिंहसर,पवनपुरी,ईदगाह थाने के पास से दो,काश नदी,आचार्य चौक से दो,सुराणों का मोहल्ला दर्जियों की गुवाड़,मिनर्वा हॉल के पास,सुभाषपुरा,विश्वकर्मा गेट के बाहर,पूगल फांटा,जस्सोलाई तलाई,धर्मनगर द्वार,हास्टल एसपी मेडिकल,हरिराम मंदिर के पास नोखा रोड से दो,सादुल कॉलोनी,गोपेश्वर बस्ती से चार,नई लेन गंगाशहर,पुरानी लेन गंगाशहर,गौशाला भीनासर के पास,गोगागेट,आंचलिया मोहल्ला देशनोक,ब्राह्मणों का मोहल्ला भीनासर,डिफेन्स कॉलोनी,गली नं 4 रथखाना से दो,पुलिस कॉलोनी करणीनगर,सादुल कॉलोनी,गांधी कॉलोनी के मरीज शामिल है।


