
कोरोना:कही आधी हो गई सैम्पलिंग तो नहीं है कोरोना के गिरते ग्राफ का कारण! ये है आंकड़ों की हकीकत






जयनारायण बिस्सा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की अचानक धीमी पड़ी चाल को लेकर अब तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है। आमजन में यह धारणा बन गई है कि कम सैम्पलिंग के चलते पॉजिटिवों की संख्या को कम करने की कवायद की जा रही है। शायद आमजन का यह तर्क सही भी हो सकता है,क्योंकि अगर विभागीय आंकड़ों पर नजर डाले तो भी स्पष्ट हो रहा है कि मई के 20 दिनों तक जिस तरह सैम्पल की रफ्तार थी तो पॉजिटिव के आंकड़े भी उसी तरह बयां हो रहे है। एक मई से 20 मई तक प्राप्त आंकड़ों में 43175 सैम्पल लिये गये। जिसमें से 12744 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। यानि 29.52 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए। जबकि 21 मई के बाद सैम्पल का ग्राफ गिरने के साथ ही संक्रमितों के आंकड़े में भी गिरावट का दौर शुरू हो गया। सरकारी आंकड़ों की ही माने तो अब तक जिले में 104730 सैम्पल में 26349 संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। जबकि 23384 जने रिकवर होकर अपने घर गये है। इसी तरह जनवरी से अब तक 414 संक्रमित कोविड के कारण काल के ग्रास बने है। अब केवल 2551 एक्टिव केस रह गये है। (ये आंकड़े जनवरी से 28 मई तक के है)। कोविड संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास एक ही विकल्प है वो भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेकर पॉजिटिव रोगियों की पहचान की जा सके। ताकि ये लो अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आने से जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या में कम होने लगेगी।
21 मई को 1057 सैम्पल में से 205 पॉजिटिव(19.39 प्रतिशत)
22 मई को 1902 सैम्पल में से 327 पॉजिटिव(17.19 प्रतिशत)
23 मई को 1665 सैम्पल में से 241 पॉजिटिव(14.47 प्रतिशत)
24 मई को 996 सैम्पल में से 153 पॉजिटिव(15.36 प्रतिशत)
25 मई को 1834 सैम्पल में से 233 पॉजिटिव(12.70 प्रतिशत)
26 मई को 1328 सैम्पल में से 153 पॉजिटिव(11.52 प्रतिशत)
27 मई को 1288 सैम्पल में से 153 पॉजिटिव(11.88 प्रतिशत)
28 मई को 1033 सैम्पल में से 110 पॉजिटिव(10.64 प्रतिशत)
गौरतलब रहे कि
1 अप्रेल से 20 अप्रेल तक 25731 सैम्पल में से 3725 पॉजिटिव(14.48 प्रतिशत)
21अप्रेल से 30 अप्रेल तक 24847 सैम्पल में से 8156 पॉजिटिव(32.82 प्रतिशत)
सरकारी आंकड़ों के अनुसार
बीकानेर शहर 71255 सैम्पल,पॉजिटिव 17328,रिकवर 15379,मौत 261,एक्टिव केस 1688
बीकानेर ब्लॉक 3844 सैम्पल,पॉजिटिव 2723,रिकवर 2363,मौत 37,एक्टिव केस 323
श्रीडूंगरगढ़ 5934 सैम्पल,पॉजिटिव 1297,रिकवर 1190,मौत 32,एक्टिव केस 75
खाजूवाला 2540 सैम्पल,पॉजिटिव 526,रिकवर 500,मौत 6,एक्टिव केस 20
कोलायत 5938 सैम्पल,पॉजिटिव 1597,रिकवर 1398,मौत 15,एक्टिव केस 184
लूणकरणसर 6358 सैम्पल,पॉजिटिव 801,रिकवर 774,मौत 6,एक्टिव केस 21
नोखा 8861 सैम्पल,पॉजिटिव 2077,रिकवर 1780,मौत 57,एक्टिव केस 240
कुल बीकानेर ग्रामीण 33475 सैम्पल,पॉजिटिव 9021,रिकवर 8005,मौत 153,एक्टिव केस 863
ग्रामीण इलाके में जनसंख्या के आधार पर नहीं हो रही सैम्पलिंग
मजे की बात तो यह है कि ग्रामीण अंचलों में मतदाता सूची के आधार पर गणना की जाएं तो अभी तक उस लेवल की सैम्पलिंग नहीं हो पाई है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण की हकीकत रिपोर्ट सामने नहीं आ रही है। चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीण अंचलों व शहरी क्षेत्र में शेष रहे वार्डों में सैम्पलिंग की गति को बढ़ावें ताकि कोरोना संक्रमण पर वास्तव में ब्रेक लगाया जा सके।


