बीकानेर में कोरोना मंद पड़ी रफ्तार,आज आएं इतने संक्रमित

बीकानेर में कोरोना मंद पड़ी रफ्तार,आज आएं इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी प्रयासों के बीच हालांकि संक्रमण की गति थोड़ी मंद जरूर पड़ी है। पिछले दो तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या जरूर कम हुई है। फिर भी हमें सचेत रहने की जरूरत है। गुरूवार को पहली रिपोर्ट में 241 नये मामले रिपोर्ट हुए है। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 91 नये संक्रमित सामने आएं है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा के अनुसार गुरूवार को संक्रमितों से ज्यादा रिकवर होने वालों की संख्या है। अभी आई रिपोर्ट में गंगाशहर,भीनासर,बंगलानगर,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी,पवनपुरी,सर्वोदय बस्ती,जवाहर नगर,एमडीवी,जेएनवीसी,नोखा,श्रीडूंगरगढ़,कोलायत के रोगी शामिल है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी के दोनों सेंटर्स पर भी 64 ही पॉजिटिव आए हैं। वहीं बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में महज 71 पॉजिटिव केस है। इन दोनों सेंटर्स पर पिछले कुछ दिन से डेढ़ सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आ रहे थे।

 

*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 20-5-2021

कुल सेम्पल- 1770
पॉजिटिव- 332
रीकवर-. 777
कुल एक्टिव केस- 5074
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 47
होम क्वारेन्टइन- 4187
कन्टेन्टमेंट जोन- 08
146 माइक्रो कंटेनमेंट

 

कहां कितने पॉजिटिव केस
दियातरा 5
यूपीएसी 3 7
यूपीएसी 4 1
फोर्ट डिस्पेंसरी 7
टीम सीएमएचओ 1
यूपीएसी 5- 3
यूपीएसी- 7 9
पीबीएम कोविड ओपीडी 64
गंगाशहर सैटेलाइट 33
यूपीएसी 2- 10
यूपीएसी 6- 6
टीबी एवं चेस्ट विभाग 5
बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल 71
मिल्ट्री हॉस्पिटल 3
मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी 3
रेलवे हॉस्पिटल 4
यूपीएसी- 1 6
एयरफोर्स नाल 2
बीकानेर रेलवे स्टेशन 1
बज्जू 1
लूणकरनसर 1

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |