
कोरोना ने दिखाया मौत का तांडव, आज हुई इतने मौतें






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना के मरीज के बढ़ते आंकड़ों के साथ साथ अब मौतों का आंकड़ा भी बढऩे लगा है आये दिन दो तीन मौते होती है। वहीं दो मौते हुई है जिसमें एक नागौर निवासी बताया जा रहा है तो दूसर जिले के देशनोक का रहने वाला बताया जा रहा है। दो मौतों के साथ ही अब बीकानेर में मौतों का कुल आंकड़ा 197 हो गया है।


