
कोरोना: खिड़की से पिता को मरते हुए देखा, बेटे ने क्वारनटीन कंपनी पर किया मुकदमा





दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 9 लाख 76 हजार से अधिक हो चुकी है. सिर्फ भारत में 90,020 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, दुनिया भर में कोरोना के मृतकों को अपना आखिरी वक्त परिवार वालों से दूर होकर गुजारना पड़ता है. इसकी वजह से मृतकों के परिजनों को भी गहरा सदमा लगता है. ऐसे ही एक शख्स के पिता की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी, उसने होटल में लोगों को क्वारनटीन करने वाली कंपनी पर मुकदमा कर दिया है.
ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है. बेटे ने कोरोना पॉजिटिव पिता को सड़क पर खड़े होकर खिड़की से मरते हुए देखा. बेटे ने इस घटना को बेहद पीड़ादायक और असंवेदनशील करार दिया. उसने क्वारनटीन करने वाली सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ मुकदमा कर दिया. कंपनी पर आरोप है कि उसने क्वारनटीन के नियम लागू करने के लिए सही से काम नहीं किया.
सरकार ने यहां क्वारनटीन के लिए एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म को जिम्मेदारी दी थी. प्राइवेट फर्म के गार्ड को जिम्मेदारी दी गई थी कि वे क्वारनटीन किए गए ट्रैवलर्स की निगरानी करे. वहीं, ड्रैगन मारकोविक ने कहा कि अगर यूनिफाइड सिक्योरिटी ग्रुप ने संक्रमित ट्रैवलर्स की सही से निगरानी की होती तो मामले इतने अधिक नहीं बढ़ते. सैकड़ों लोग अभी जीवित होते.


