
बज्जू में बढ़ रहा कोरोना, पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव, वीकेंड कर्फ्यू में बंद रहेगा बाजार






बज्जू.खुलासा न्यूज़ तिलाराम. बज्जू उपखंड क्षेत्र में अचानक कोरोना के मरीज बढ़ने को लेकर बज्जू प्रशासन सक्रिय जिसको लेकर अब रविवार को वीकेंड कर्फ्यू पर मेडिकल और दूध के अलावा समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे उपखंड कार्यालय में व्यापार मंडल व प्रशासन को संयुक्त बैठक में लिया निर्णय बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने बताया व्यापार मंडल के सामने प्रस्ताव रखा कि क्यों ना कोरोना को नियंत्रण करने के लिए पहल की जिस पर उपस्थित सभी ने सहमति जताई बैठक में यूरिया की लाइन में सामाजिक दूरी मूंगफली खरीद केंद्र पर गाइडलाइन की पालना मंडी में चाय की दुकानों पर भीड़ ना रखें मासिक मजदूरी का विशेष ध्यान रखें शादियों में गाइडलाइन अनुसार ही कार्यक्रम हो तथा बेवजह घरों में से बाहर कोई ना निकले जिस पर प्रशासन करेगा सकता है इस पर बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि रविवार को बज्जू आरडी 860 उपखण्ड के सभी बाजार बंद रखें वह केवल मेडिकल बाजार पूरे समय खुला रहेगा वही दूध डेयरी सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 7 बजे तक खुली रहेगी व्यापार मंडल में प्रशासन की हुई बैठक दौरान उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत तहसीलदार रमण दान हनुमान बिश्नोई बज्जू थाना अधिकारी बलवंता राम मेघवाल आदि उपस्थित रहे
बज्जू जिले में जहां कोरोना के केस अधिकार रहे हैं उनमें अब बच्चों का नाम भी साथ छोड़ गया बज्जू तेजपुरा बीठनोक मानकासर गज्जू वाला बांगड़ सर भलूरी रणजीतपुरा मोड़ायत आदि गांव से पॉजिटिव है इसके अलावा बज्जू पुलिस थाने का एक 30 वर्षीय जवान भी पॉजिटिव है।


