बीकानेर में कोरोना की रिपोर्ट आती है फर्जी!, खुलासा ने जाना वायरल सच

बीकानेर में कोरोना की रिपोर्ट आती है फर्जी!, खुलासा ने जाना वायरल सच

– सोशल मीडिया पर हो रही है फर्जी पोस्ट, यह गलत, गैर जिम्मेदार, फर्जी और सरासर झूठ हैं
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त बीकानेर में कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। ऐसे में व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को लेकर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हें जिनमें से पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि कोरोना की रिपोर्ट फर्जी आती है। मरने के बाद कोई पॉजिटिव कैसे आ सकता है? किसी कोरोना पीडि़त के मरने पर डब्ल्यूएचओ को 1 लाख रुपये देता है, डेढ़ लाख रुपये देता है। ऐसी ही बेवकूफी के चलते लोग जांच नहीं कराते। फिजूल ही पॉजिटिव बता देते हैं।

ऐसा कहते हुए घर पर ही इलाज ले लेते हैं। तबीयत बिगड़ती जाती है, घर पर इलाज लेते हैं, अंत में हालात नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं। मौत भी हो रही है। ऐसी फालतू मैसेज पर ध्यान नही दें, बहुत विकट स्थिति है। ऐसे मैसेज किसी की जान ले सकते है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ी 50 से 80 फीसदी जानकारी या खबर फर्जी होती हैं। व्हाट्सएप पर मैसेजिज के जरिए फर्जी जानकारियां यूजर्स तक पहुंचाई जा रही हैं। ऐसे में खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि आप सावधान व सतर्क रहें।

इस संकट के दौर में कोविड-19 की एडवाइजरी का सुनिश्चित पालन करें और प्रशासन का कदम-कदम पर सहयोग करें तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |