बीकानेर में नाम मात्र का रह गया कोरोना,आज आएं 31

बीकानेर में नाम मात्र का रह गया कोरोना,आज आएं 31

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सोमवार को बीकानेर में कोरोनावायरस की संख्या 35 के अंदर आ गई है। आज आयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव संख्या 31 ही आई है। यह महज एक संयोग ही नहीं है। कल रविवार था पीबीएम के अलावा सभी दूसरे जांच केंद्र बंद थे अत: आज कोरोनावायरस से संक्रमित की संख्या कम आई है। कम आंकडे आने पर शहर में आम चर्चा यही है की इसके पीछे रहस्य है ? क्या आंकड़े बड़े स्तर पर छुपाये जा रहे हैं ? कोरोना संक्रमितों की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर में पॉजिटव केस लगातार मिल रहे है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की जांचों में कमी लाने से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में भी कमी आई है। आज बीकानेर, गंगाशहर सहित शहर की कई कॉलोनियों व इलाकों से कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। बीकानेर में सोमवार को 31 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। जिनमे एक रोगी श्री गंगानगर का हैं। इधर, सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में सोमवार को। 510 जनों के सैम्पलों की जांचें हुई जिसमें से31पॉजिटिव केस सामने आए है। मेडिकल कॉलेज कि रिपोर्ट अनुसार बीकानेर में अब तक कुल 28395कोरोना रोगी मिल चुके है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में सोमवार सुबह तक 300114सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 268157 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 31957 पॉजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 5074 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 9 कोरोना पॉजिटिव भर्ती है जिनमें 01 ऑक्सीजन पर, 08बाईपाप पर है। एसएसबी में 35 रोगी है। आईसीयू में 27 तथा वार्ड में 8 रोगी भर्ती है। एमसीएच ब्लॉक में कुल 10 रोगी भर्ती है। बीकानेर में शुरू की गयी इस डे केयर ब्लॉक में 49रोगियों को इलाज दिया जा रहा है 109 लोगों को छुटी दी जा चुकी है। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में2मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।बीकानेर में आज तक 392 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3946 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 37 जनें अस्थिर है। इनमें पुरानी गिन्नाणी,जेनएवीसी,पवनपुरी,के के कॉलोनी,सादुलगंज,पटेल नगर,वल्लभ गार्डन,गंगाशहर,पुरानी लेन,खाजूवाला,होटल गणेश,उदासर,नत्थूसर गेट के बाहर,लाल गुफा रोड,नापासर और नत्थूसर गेट के बाहर के अनेक मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |