कोरोना राहत कोष जरूरतमंदों को पहुंचाएगा रसद सामग्री,देखे विडियो

कोरोना राहत कोष जरूरतमंदों को पहुंचाएगा रसद सामग्री,देखे विडियो

बीकानेर। कोरोना वायरस को लेकर दिनोंदिन बदतर हो रहे हालात के बीच बीकानेर के जागरूक लोगों ने कोरोना राहत कोष का गठन कर लोगों की हरसंभव मदद करने का बीड़ा उठाया। ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के मार्गदर्शन से राजीव यूथ क्‍लब के महेंद्र कल्ला की देखरेख में बीकानेर के व्‍यापारियों ने कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रहे जरूरतमंद परिवारों को एक महीने की राशन सामग्री देगा। जिसकी शुरूआत बुधवार को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने आचार्य घाटी के नीचे स्थित रमेश अग्रवाल (कालू बड़ी)के निवास से किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने ऐसे पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यही नर सेवा नारायण सेवा है। क्‍लब के महेन्‍द्र कल्‍ला ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले में जो व्यवस्थाएं हो रही है उसमें गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा तो इसके लिए क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और वह अपने वाहन से ही गंतव्य तक सामान पहुंचा देंगे। उन्होंने बताया कि राजीव यूथ क्लब द्वारा 1 महीने में जितना राशन एक परिवार को जरूरत रहती है उसके पैकेट भी बनाकर जिला प्रशासन द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा देगा। इन पैकेट में आटा, दाल, तेल, चाय पत्ती और चीनी सहित आवश्यक सामान होंगे। यह सामान प्राथमिक तौर पर करीब दो हजार परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।

https://youtu.be/iHs_v4WiTl8

इन स्थानों पर मिलेगा सामान
कल्‍ला ने बताया कि बीकानेर में मटका गली, पब्लिक पार्क, कोटगेट, सादुल स्कूल, जस्सूसर गेट, उरमूल क्षेत्र, उरमूल के पास झुग्गी,ऊन मण्डी, इंडस्ट्रियल एरिया,गंगाशहर नागरिक समिति,पीबीएम भोजनालय, रैन बसेरा,अक्षय पात्र,मानव सेवा संस्थान में भोजन वितरण की व्यवस्था रहेगी। कल्‍ला ने बताया कि इस व्‍यवस्‍था को लेकर राहत कोष के लिए टीम बनाई गई है।
टीम में ये है शामिल
कल्ला ने बताया कि इस टीम में रमेश अग्रवाल कालू, अनिल कल्‍ला, सुशील थिराणी, प्रमोद खजांची, नवरतन सिंगी, मनीष सोनी, हाजी लियाकत अली, जय अग्रवाल, राजेन्‍द्र अग्रवाल, विजय पिती,मोंटू,मदन श्रीमाली, जतिन यादव,राजू अक्‍कासर,डीपी सोनी,कपिल जैन, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार किराडू, शिवशंकर बिस्‍सा,इकबाल समेजा,गजेन्‍द्र सिंह राठौड,विक्की चढ्ढा,विक्की पुरोहित,जतिन यादव शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |