पुलिस थाने सहित शहर व गांवों में पहुंचा कोरोना,अब आएं पॉजिटिव इन इलाकों से

पुलिस थाने सहित शहर व गांवों में पहुंचा कोरोना,अब आएं पॉजिटिव इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में पहली ही लिस्ट में आएं 119 पॉजिटिव रेलवे स्टेशन के पास,भीनासर,सिटी कोतवाली के पास,गला मंडी,तिलक नगर,अत्योदय नगर,44नं कोठी के सामने,करणी नगर से दो,महिला मंडल के सामने,पुष्करणा स्कूल के पास से दो,मुरलीधर व्यास नगर से तेरह,बेसिक स्कूल के पास,बाबा रामदेव पार्क के पास,जवाहर नगर से चार,नत्थूसर गेट से दो,शिव मंदिर के पास,सर्वोदय बस्ती,स्वामियों का मोहल्ला,सादुलगंज से दो,कुम्हारों का बास,वार्ड 19 खाजूवाला,कोठारी अस्पताल के पीछे,रामपुरा बस्ती,सोनी सिंगी चौक,रानीबाजार,लालाणी व्यासों का चौक,ईदगाह बारी से दो,पूगल रोड,सुदर्शना नगर से तीन,रघुनाथ कुंआ,साले की होली,विश्वकर्मा गेट,जेलवेल से पांच,नत्थूसर गेट के बाहर,सेवगों का चौक से तीन,उस्ता बारी,गोकुल सङ्क्षर्कल के पास,राजरंगों की गली,हनुमान हत्था से दो,रथखाना कॉलोनी,चौधरी कॉलोनी,पुरानी लेन गंगाशहर,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर,चोपड़ा बाड़ी,मैन बाजार गंगाशहर,श्रीरामसर,रामदेव कॉलोनी,पारीक चौक,गौतम चौक,भठ्ठडों का चौक,मोमासर,शनिधर मंदिर,जेएनवीसी से छ:,बीछवाल थाना,दसवीं बटालियन से तीन,बल्लभ गार्डन,अशोक नगर,कबीर आश्रम,नोखा,रावतसर,पवनपुरी से दो,धर्मनगर द्वार,नोखा वार्ड 30 से दो,वार्ड 11 से दो,वार्ड 13,हिम्मटसर वार्ड 11,वार्ड 3,कोलायत,झझू,गिराजसर,श्रीडूंगरगढ़ की वसुन्धरा कॉलोनी,श्रीडूंगरगढ,कालूबास वार्ड 27,वार्ड 15 बिग्गा बास,पटेल नगर,तेलीवाड़ा से दो व तीन अन्य शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |