सफाईकर्मियों को दी कोरोना प्रोटेक्शन किट

सफाईकर्मियों को दी कोरोना प्रोटेक्शन किट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण व्यास द्वारा आयोजित कोरोना प्रोटेक्शन किट वितरण अभियान के कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने शिरकत कर सफाईकर्मियों में कोरोना प्रोटेक्शन किट वितरण कर विधिवत आगाज़ किया। कार्यक्रम मे सोशल डिस्टनसिंग की पालना के साथ 100 कर्मियों को किट वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा ने कहा कि कोरोना की इस विपदा में प्रदेश महासचिव अरुण व्यास व उनकी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है तथा कोरोना प्रोटेक्शन किट वितरण का प्रयास बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है क्योंकि सफाईकर्मी सही मायने में हमारे कर्मवीर कोरोना योद्धा है जो की फील्ड में रहकर अनवरत कार्य कर रहे है।अत: उनकी सुरक्षा व सम्मान की हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेशाध्यक्ष घोगरा ने जनता रसोई का अवलोकन करते हुए कहा कि खाने को पौष्टिकता व शुद्धता के साथ जरूरतमन्दों मेंं वितरण सराहनीय पहल है भूखों को खाना खिलाने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया कि हमारे द्वारा अब तक 800 परिवारों को सुखा राशन किट वितरण किया जा चुका है तथा विगत 28 दिन में जनता रसोई के माध्यम से करीब 12000 भोजन पैकेट वितरण किया जा चुका है जिसमें रात्रिकालीन शिफ़्ट में कार्यरत सफाईकर्मी को भी भोजन वितरित किया जा रहा है तथा कोरोना की इस विपदा लोगों की मदद हेतु अब तक विभिन्न मेडिकल सहायता, ब्लड डोनेशन कैम्प, मेडिकल कैम्प, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाना, मास्क-सेनेटाइजर वितरण, वार्डो का सेनेटाइज़ेशन, नि:शुल्क फल-सब्जी वितरण,5100 पौधों का वितरण व कर्मवीरों के सम्मान सहित अनेकों मुहिम चलाकर अनवरत सेवा के प्रयास किये है। जिसे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, समाजसेवी रूपकिशोर व्यास,राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, प्रदेश सचिव देवेंद्र बिस्सा, प्रदेश सचिव,राहुल खान, प्रदेश सचिव सीपी मीणा,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनपत चायल, जयपुर ग्रामीण के बंशीधर सैनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज,बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व फऱमान कोहरी,जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि,नरनारायण स्वामी, तोलाराम सियाग,जितेंद्र जोशी,सुमित कोचर,मनोज चौधरी,भीखराम मेघवाल, आशा स्वामी,मुमताज शेख,समशुद्दीन, सुनील सारस्वत,नीलेश पारीक,गणेश नारायण किराडू व अनिरुद्ध पुरोहित,गिरधर जोशी आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |