
कोरोना पॉजिटिव महिला ने पानी में कुण्ड कर दी अपनी जान






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में एक कारोना पॉजिटिव महिला द्वारा पड़ोसी के कुण्ड में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर महिला के पति सम्पतराम पुत्र रेखाराम जाट ने मृग दर्ज कर्रवाई है। यह घटना कालू थाना क्षेत्र के कुजटी के वार्ड नं. 6 की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी विमला जाट जो कोरोना से संक्रमित थी जिसको श्वास की तकलीफ के कारण परेशान रहती थी व रात्रि के समय बहुत कम नींद आती थी। जो 11 मई की रात पड़ोसी हड़मानराम के घर में बने पानी के कुंड में जाकर कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलने पर कालू थानाधिकारी सहित मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को कुंए से बाहर निकवाया।


