
बीकानेर/ बाजार में घूमता दिखा कोरोना पॉजीटिव, सूचना पर पहुंची पुलिस



खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिनों-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर पॉजीटिव मरीज घर पर ही इलाज ले रहे है। कहीं ऐसे भी मरीज है जो समाज को खतरे में डालने का काम कर रहे है। आज नोखा कस्बे में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति दिखाई दिया। सारूंडा गांव निवासी जेठूसिंह बाजार में घूमते हुए दिखा। इस व्यक्ति को फोन पर संक्रमित होने की जानकारी दी। चिकित्सा विभाग का कर्मचारी व्यक्तिसे समझाइश करता रहा। आखिर में पुलिस के आने के बाद व्यक्ति को क्वारंटाइन किया गया।

