
शुक्रवार से एमसीएच विंग में भी भर्ती होंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज






बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को कोविड-19 सेंटर और एमसीएच विंग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेहता ने बताया कि शुक्रवार से एमसीएच विंग में कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किए जाने प्रारंभ किए जाएंगे। मेहता ने निरीक्षण के दौरान पर्याप्त साफ-सफाई और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां भर्ती किए जाने वाले कोरोना मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बेड के अनुसार डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भी समस्त व्यवस्थाएं शुक्रवार से पहले पूरी कर ली जाए।
मेहता ने सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल में बने कोविड-19 सेंटर का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, कोविड के सह प्रभारी तथा रजिस्ट्रर तकनीकी विश्वविद्यालय अजीत सिंह राजावत, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, अतिरिक्त जिला कलक्टर कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, सीएमएचओ डॉ बी एल मीना और डॉ देवेंद्र सोनी उपस्थित थे।


