तीन ओर कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए, मचा हडकंप






जैसलमे। प्रदेश के जैसलमेर में तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में इरान से एयर लिफ्ट करे लाए गए भारतीय नागरिकों में तीन और व्यक्तिओं की शुक्रवार को कोरोा पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। भारतीय नागरिकों में कोरेंना पोजेटिव की संख्या बढकर 12 हो गई है तथा जोधपुर में पोजेटिव पाए गए 10 ईरानी नागरिको को मिलाकर कुल 22 ईरान से लाये गए भारतीय नागरिक कोरेंना पोजेटिव निकले हैं*


