शहर के मुरलीधर व गंगाशहर से फिर आए कोरोना पॉजिटिव मरीज

शहर के मुरलीधर व गंगाशहर से फिर आए कोरोना पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव जमाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को पांच पॉजीटिव आने के बाद गुरुवार को छह नए पॉजीटिव केस आये हैं। एक बार फिर गंगाशहर और मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र ही कोरोना की चपेट में आया है। छह नए पॉजीटिव में दो मुरलीधर व्यास नगर के हैं जबकि तीन रोगी गंगाशहर क्षेत्र से है।एक नोखा रोड का है, जो गंगाशहर में पॉजीटिव आये रोगियों से ही संबंद्ध बताया जा रहा है।
बीकानेर में एक से 23 फरवरी तक महज पांच रोगी आये थे लेकिन 24 फरवरी को पांच और अब 25 फरवरी को छह नए केस आने से कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पिछले एक महीने में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
बीकानेर में बुधवार को चार सौ लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी। इसमें तीन सौ सत्तर की रिपोर्ट नेगेटिव बता दी गई है लेकिन 29 की जांच अंडर प्रोसेस रखी गई थी। दरअसल, यह जांच छह पूल में रखी गई है। हर पूल में एक पॉजीटिव केस आने की आशंका रहती है। यह आशंका सही साबित हुई और शाम को छह पॉजीटिव की रिपोर्ट आई।
इन क्षेत्रों में कोरोना रिटर्न हुआ है
बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र से कोरोना के सर्वाधिक केस गुरुवार को पूल में थे। करीब दस केस अकेले श्रीगंगाशहर के थे, जिसमें तीन पॉजीटिव रहे। दूसरी ओर मुरलीधर व्यास कॉलोनी का भी एक पूल था जिसमें दो पॉजीटिव थे। दोनों ही एक परिवार से हैं।
क्या होता है पूल?
दरअसल, आरटीपीसीआर जांच में पांच सेम्पल एक साथ लेकर टेस्ट किया जाता है। इसे पूल कहा जाता है। जब किसी पूल की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो उसे फिर से जांच में लगाना पड़ता है। दूसरी बार सबकी अलग-अलग जांच होती है ताकि पता चल सके कि इन पांच में पॉजीटिव कौन था? आज कुल छह पूल बने हैं, ऐसे में छह लोगों के पॉजीटिव आने की आशंका बनी हुई है। शाम तक ही स्पष्ट होगा कि असल में कितने पॉजीटिव है। दरअसल, एक पूल में एक से ज्यादा पॉजीटिव भी हो सकते हैं। पिछली बार जब कोरोना परवान पर था तब पूरा पूल ही पॉजीटिव आ जाता था।
इस दिन आये पॉजीटिव
दिनांक पॉजीटिव रोगियों की संख्या
11 फरवरी 2
17 फरवरी 2
21 फरवरी 1
24 फरवरी 5
25 फरवरी 6
फरवरी में कुल 16

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |