
श्रीडूंगरगढ़ नहीं अहमदाबाद निवासी है कोरोना पॉजिटिव





बीकानेर। जिले के जाएं जन्में लोग देश के किसी भी कोने में ही नहीं बल्कि विदेशों में सेवाकार्य कर अपनी जन्म स्थली को गौरान्वित करते आएं है। इसके लिये ऐसे सेवा भावी लोगों ने अपने जान की परवाह तक नहीं की है। ऐसा एक युवक जो लंबे समय से अहमदाबाद में रह रहा है। यह युवक कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों की सेवा में जुटा रहा। किन्तु दुर्भाग्य से गुरूवार को कोरोना की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर में जन्मा यह युवक अहमदाबाद में अपने परिवार सहित रह रहा है। जिसे गुरूवार को बुखार आने पर अहमदाबाद के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा गया। जिसकी शुक्रवार आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई। जिसके बाद उनके परिवार जनों को भी क्वारेन्टाइन किया गया है। आपको बता दे कि यह युवक लंबे समय से अहमदाबाद में ही निवास कर व्यापार कर रहा है।

