जिले के चार पुलिस थानों में मिले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप - Khulasa Online जिले के चार पुलिस थानों में मिले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप - Khulasa Online

जिले के चार पुलिस थानों में मिले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप

पाली। राजस्थान के पाली जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को जिले के चार पुलिस थाना में विभिन्न मामलों के आरोपियों के पॉजिटिव पाए जाने पर पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। आरोपियों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं संपर्क में आए करीब 20 पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पाली के कोतवाली, गुड़ा एंदला, रायपुर, सिरियारी पुलिस थाना में शुक्रवार को चार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक साथ चार थानों में आरोपियों के पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग जो आरोपियों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। वहीं चार थानों के आरोपियों के संपर्क में आए करीब 20 पुलिस पुलिस कर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
पुलिस थाने में मचा हडक़ंप रायपुर मारवाड़ । रायपुर थाने में बीती रात आपसी झगड़े के मामले में पिपलिया कलां से गिरफ्तार कर लाया गया आरोपी युवक पॉजिटिव निकला। जिससे थाने में हडक़ंप मच गया। थानाधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने चिकित्सा टीम बुलाकर आरोपी को एम्बुलेंस के जरिए कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया है। वहीं आरोपी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की जांच करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26