Gold Silver

बीकानेर में आएं कोरोना पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों ने जिलेवासियों की अब चिताएं बढ़ा दी है। अभी अभी आई रिपोर्ट में आएं 14 पॉजिटिव अलग अलग इलाकों से आएं है। जबकि एक केस सुबह रिपोर्ट हुआ। एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनको मिलाकर आज आज में कुल 15 नये केस हो गये है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने खुलासा को बताया कि बड़ा गणेश मंदिर के पास,एमडीवी कॉलोनी,नत्थूसर गेट के दो,एम एम स्कूल के पास,आचार्य चौक,धरणीधर मंदिर के पास दो,पुष्करणा स्टेडियम,श्रीरामसर,स्वामियों का मोहल्ला व कीकाणी व्यासों का चौक के शामिल है।

Join Whatsapp 26