
बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव 26 वर्षीय महिला की मौत, सीएमएचओ ने की पुष्टि, चार दिन पहले भी एक और हुई थी मौत







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। कोरोना का ख़तरा अभी बरकरार है । सावधान रहने की ज़रूरत है , वरना भारी पड़ सकता है । पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर सामने आई है । जिले में कोरोना संक्रमण से एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जो थारूसर की थी। वह पहले से एक गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। जिसके चलते उसे 28 अक्टुबर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जो 9 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 15 नवम्बर को मौत हो गई। वहीं जिले में 6 नये रोगी कोरोना संक्रमित पाएं गये है।
26 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि बीकानेर सीएमएचओ डॉक्टर अबरार पंवार ने की है । उन्होंने बताया कि चार दिन पहले भी एक कोरोना पॉज़िटिव की मौत हुई थी ।

