कोरोना काल : बीकानेर में कोरोना से अधिवक्ता चौधरी की मौत, वकीलों में शोक की लहर

कोरोना काल : बीकानेर में कोरोना से अधिवक्ता चौधरी की मौत, वकीलों में शोक की लहर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरकारी आंकड़ों में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। लेकिन स्थिति अभी भी विकट बनी हुई है। कोरोना काल में मौत का ग्राफ लगाार बढ़ता जा रहा है। असहाय मौतें और अधूरी अंतिम यात्राएं से लोगों में खौफ है। आज जयपुर में बीकानेर के अधिवक्ता रविन्द्र चौधरी की कोरोना से मौत हो गई। इस खबर के बाद बीकानेर बार एसोसिएशन में शोक की लहर है।

रविवार को आई रिपोर्ट में 1230 सैम्पल में से 79 नये संक्रमित

बीकानेर। जिले में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में अब थमता नजर आ रहा है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में 1230 सैम्पल में से 79 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें वैद्य मघाराम कॉलोनी,नयाशहर,आचार्य चौक,एमडीवी नगर,रामपुरा गली नं 8,बंगलानगर,मुक्ता प्रसाद ,सर्वोदय बस्ती ,जेएनवीसी,सादुलगंज ,सादुल कॉलोनी,पवनपुरी ,रानीबाजार,,के के कॉलोनी,सुदर्शना नगर,वल्लभ गार्डन,बीछवाल ,पुरानी गिन्नाणी,लक्ष्मी विहार,अम्बेडकर कॉलोनी ,धोबीधोरा,करणीनगर,नवज्योति कॉलोनी,दम्माणी क्वार्टर,कमला कॉलोनी,जैन मंदिर के पासभीनासर,गांधी कॉलोनी,रानीबाजार,बालाजी बोर्ड लूणकरणसर,सिलवा नोखा,पुनरासर,गणेश रिसोर्ट,लालगढ़,उदासर,जस्सोलाई तलाई,शिवबाड़ी,करमीसर,झझू,देसारी चौक,पीएस सदर थाना,देशनोक के अनेक मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |