
शानिवार को दोपहर को फिर उछाल के साथ के आए कोरोना मरीज






बीकानेर। एक दिन के बाद शानिवार को फिर आज आई रिपोर्ट में कुल 12 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। आज आए संक्रमित मरीज महाजन सहित नोखा,पुरानी गिनानी, सर्वोदय बस्ती, समता नगर, सिंथल, करणी नगर, हुसंगसर और बज्जू क्षेत्र से हैं


