गाड़ी से रात को नोट फैंके जाने पर फैली ‘कोरोना दहशत, पुलिस ने लगाई दौड़

गाड़ी से रात को नोट फैंके जाने पर फैली ‘कोरोना दहशत, पुलिस ने लगाई दौड़

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के नाथूसर पंचायत के गांव घाटमदास वाली में रविवार देर रात को जीप सवार युवक सडक़ पर नोट बिखेर कर चले गए। लोगों को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसआई गिरधारीलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जीप को काफी तलाश भी किया। लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। इस पर पुलिस ने गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोई शरारत भी कर सकता है। घटना के बाद पुलिस ने सभी नोटों को सेनेटाइज कर इक_ा कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब बारह बजे एक जीप में बैठे कुछ युवक आए और बाजार में कई जगह नोट फेंकने लगे। नोट लोगों को देखकर जानबूझकर फेंके जा रहे थे। जो कि 10,20 और 50 रुपए के थे। नोट फेंकते ही वह फरार हो गए। इस दौरान गांव के लोगों ने गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन वे दूर जा चुके थे। नोट डाल कर जाने की बात का पता लगते ही हडक़ंप मच गया। काफी लोग बाहर आ चुके थे। एसआई गिरधारीलाल ने कहा कि भयभीत करने के उद्देश्य से शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है। ऐसे में आमजन को सतर्क व जागरूक रहना चाहिए। इस प्रकार की अन्य हरकतों पर पुलिस को सूचना दे।
घटना के बाद गांव में युवाओ का पहरा
घाटमदास वाली गांव में रात को नोट फेंके जाने की घटना के बाद से ग्रामीण सक्रिय हो गए हैं। घटना के बाद युवाओं ने योजना बनाई। उन्होंने रात को ही गांव के मुख्य मार्गो को सीज कर दिया। साथ ही अलग-अलग टीम बनाकर पहरा देना शुरू कर दिया। अब वे लोकडॉउन तक गांव में किसी बाहरी व्यक्ति को घुसने नहीं देंगे। इसके लिए गांव के मुख्य मार्गों को पत्थर तथा लकड़ी की मोटी बल्लियां डालकर बंद कर दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |