बीकानेर में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, सेटेलाइट अस्पताल में हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव, 115 हुए रिकवर , जानिए कोरोना मीटर

बीकानेर में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, सेटेलाइट अस्पताल में हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव, 115 हुए रिकवर , जानिए कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर.  लगातार चौथे दिन कोरोना ने बड़ा ब्लास्ट किया है। बीकानेर में   शुक्रवार सुबह 511 नए केस आने के बाद शाम को करीब 369 नए पॉजिटिव केस सामने आए। ऐसे में बीकानेर में एक ही दिन में 880 पॉजिटिव आने का नया कीर्तिमान बन गया है। चिंता की बात है कि शहरी क्षेत्र में कोरोना ने जबर्दस्त प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। परकोटे में स्थित सेटेलाइट अस्पताल में अब हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। यहां गुरुवार को 382 RT-PCR सैम्पल लिए गए थे, जिसमें 180 पॉजिटिव आए है। इसी तरह परकोटे में स्थित भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में 32 पॉजिटिव केस आए हैं।

पहले जहां हर तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा था। अब यह आंकड़ा कम हो गया है। CMHO डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बीकानेर के विभिन्न कलेक्शन सेंटर से लिए गए सैंपल की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में जांच हो रही है। इसमें 511 सैंपल सुबह पॉजिटिव आए, जबकि शाम को यह संख्या 369 तक पहुंच गई। दिनभर में 880 नए पॉजिटिव आए। आज दिनभर में जिन सेंटर्स से चिंताजनक पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें कोविड आउटडोर के अलावा बीकानेर सेटेलाइट अस्पताल के साथ श्रीकोलायत भी है। यहां शाम की रिपोर्ट में 28 नए पॉजिटिव आए हैं।

कोविड से सम्बंधित दैनिक सूचना
दिनांक: 23.04.2021

कुल सेम्पल-2453
कुल पॉजिटिव-869
कुल रिकवर-115

ऑक्सीजन स्थिति
मांग (लगभग)
1200 सिलेंडर (पीबीएम)
300 सिलेंडर (अन्य)
आपूर्ति
1200 सिलेंडर (पीबीएम)
300 सिलेंडर (अन्य)

कोविड अस्पताल
कुल बेड- 525
भर्ती मरीज -209
आईसीयू में भर्ती -64
वेंटिलेटर/बाईपेप पर-39
रिक्त बेड -316

शुक्रवार को मिले 869 पॉजीटिव तो 115 हुए रिकवर
शुक्रवार को सुबह बीकानेर में मिले 511 पॉजीटिव के बाद शाम को जारी की गयी लिस्ट में 358 और पॉजीटिव मिले है। मिली जानकारी के अनुसार 2453 सैंपल में से कुल 869 पॉजीटिव मिले है। वहीं आज 115 लोग इससे रिकवर भी हुए है। वहीं पीबीएम के कोविड़ अस्पताल के सम्बंध में बताया गया है कि यहां पर कुल 525 बेड है। जिनमें से केवल 209 लोग ही भर्ती है और 316 बैड रिक्त है

किस सेंटर पर कितने संक्रमित मिले

जांच केंद्र पॉजिटिव
पीबीएम कोविड आउटडोर 205
जस्सूसर गेट सैटेलाइट 180
गंगाशहर सैटेलाइट 76
फोर्ट डिस्पेंसरी 66
UPHC 5 17
रेलवे अस्पताल 5
गजनेर 31
मिलिट्री हॉस्पिटल 8
गडियाला 1
लालगढ़ रामपुरा 3
UPHC 3 3
UPHC 6 22
नौरंगदेसर 5
गड़सीसर तेजरासर 5
UPHC 1 29
मुक्ताप्रसाद डिस्पेंसरी 10
दियातरा 8
UPHC 7 41
टीम CMHO 3
अक्कासर 4
रोडवेज बस स्टेंड 2
नाल एयरपोर्ट 4
टीबी एंड चेस्ट विभाग 24
लालगढ़ रेलवे स्टेशन 13
महाजन 10
UPHC 7 2
किलचू 10
बीकानेर रेलवे स्टेशन 8
UPHC 2 भुजिया बाजार 32
नापासर 22
श्रीकोलायत 28

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |