
कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ी






नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। भारत में लगातार दो दिन तक कोरोना के 10 हजार से कम मामले आए थे, लेकिन अब फिर संक्रमण के केस 10 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 12,608 नए मामले सामने आए हैं।
लगातार कम हो रही सक्रिय मरीजों की संख्या
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 16,251 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1,01,343 रह गए हैं। देश में अभी डेली पाजिटिविटी दर 3.48 फीसद है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.20 फीसद हो गई है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.58 फीसद है। गौरतलब है कि देश में कोरोना से कुल 4 करोड़ 36 लाख 70 हजार 315 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 27 हजार 206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में जारी है टीकाकरण अभियान
इसके साथ ही देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान भी जारी है। देशभर में अब तक वैक्सीन की लगभग 209 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है वहीं, 93 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 38 करोड़ 64 लाख 471 डोज लग चुकी है।


