अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी से बात की, कोरोना से बिगड़ते हालात में मदद की पेशकश

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी से बात की, कोरोना से बिगड़ते हालात में मदद की पेशकश

भारत में कोरोना से बिगड़ते हालात पर विश्व की महाशक्तियां भारत के साथ खड़ी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। इससे कुछ देर पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी मोदी से फोन पर चर्चा की।

अमेरिका दवा, वेंटिलेटर्स और फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए तैयार
बताया जा रहा है कि अमेरिका ने ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की स्थिति जानी और भारत को मदद की पेशकश की है। हालांकि, बातचीत के संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फोन पर दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के पहले यूनाइटेड नेशंस में अमेरिकी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ने कहा कि हम भारत को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हम वैक्सीन मटेरियल, वेंटिलेटर्स और फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए भी कोशिशें कर रहे हैं। वहीं, जापान के प्रधानमंत्री ने योशिहिदो सुगा ने कहा- महामारी से सिर्फ मिल-जुलकर और सामूहिक प्रयासों से ही निपटा जा सकता है। देशों में आपसी सहयोग बेहद जरूरी है। सुगा ने जापान की तरफ से भारत को मदद की भी पेशकश की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |