
पांच सौ के बाद फिर कोरोना का कोहराम,अभी आएं इतने पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना कोहराम मचा रहा है। इस संक्रमण ने न सिर्फ शहर में बल्कि गांवों में भी अपना पैर पसार लिया है। शुक्रवार सुबह पहली रिपोर्ट में 1320 सैंपल में से 511 पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 369 नये संक्रमित आ चुके है।
गजनेर नया हॉट स्पॉट
इस सूची के बाद स्पष्ट हो गया है कि गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ के बाद बीकानेर में गजनेर नया हॉटस्पॉट बन गया है। गजनेर में पॉजिटिव आए सभी युवा थे, तो आज भी यहां 31 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें भी युवाओं की तादाद ज्यादा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में गंगाशहर में अभी भी कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ते क्रम में है। यहां शुक्रवार को 76 पॉजिटिव केस आए हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |