राजस्थान में कोरोना मीटर ! पिछले 24 घंटे में 12 मौत, 1511 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में कोरोना मीटर ! पिछले 24 घंटे में 12 मौत, 1511 नए पॉजिटिव केस

बीकानेर। कोरोना प्रदेश में तेजी के साथ फैलता ही जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1511 नए पॉजीटिव मिले हैं वहीं 12 लोगों की मौत हो गई हैं। प्रदेश में आज मिले पॉजीटिव के साथ अब तक कुल 84674 पॉजीटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं 1081 लोगो की कोरोना से मृत्यु हो चुकी हैं। हालांकि प्रदेश में अब केवल 12919 ही एक्टिव संक्रमित बचे हैं। आज जयपुर से 352,जोधपुर से 201 व कोटा से 150 मरीज मिले हैं। सीकर,जयपुर,जोधपुर,बीकानेर,राजसमंद,भरतपुर,कोटा,भरतपुर,बाडमेेर,अलवर,जालौर से एक-एक संक्रमित की मौत हुई हैं।

Join Whatsapp 26