[t4b-ticker]

राजस्थान में कोरोना मीटर ! 24 घंटे में 10 की मौत, पॉजीटिव का आंकड़ा 19000 पार

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना अपने पांव पसारता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश मे कोरोना से दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं 390 नए पॉजीटिव मामले मिले है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा उन्नीस हजार को पार करते हुए 19052 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक कुल 440 पॉजीटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में अजमेर-1, भरतपुर-1, बीकानेर-1, धौलपुर-3 , डूंगरपुर-1, सिरोही-2, राज्य से बाहर के 1 मरीज की मौत हो गई है

Join Whatsapp