
कोरोना मीटर:तेजी से बढ़ते आंकड़े चिंता की वजह,देखे तहसीलवार आंकड़े





जयनारायण बिस्सा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार प्रतिमाह बढ़ती ही जा रही है। अगर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो अगस्त माह में सर्वोधि पॉजिटिव केस सामने आएं है। वहीं सितम्बर में यह आंकड़ा ओर भी बढऩे की संभावना है। आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर शहर में सर्वोधिक पॉजिटिव सामने आएं तो नोखा दूसरे स्थान पर है। जिले की सात तहसीलों में 144144 सैम्पल में से 134686 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 2356 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है। अभी तक 544 रिपोर्ट आना बाकी है। जनगणना के आधार पर प्रति लाख 5003 सैम्पल लिये गये है। जिनमें से 228 पॉजिटिव प्रति लाख आएं है। आंकड़ों की माने तो अब जिले में 1121 एक्टिव केस है। अगर रिक्वरी की बात करें तो 5331 जनें अब तक रिक्वर हो चुके है।
तहसील सैम्पल लिये पॉजिटिव संख्या ठीक हुए मौत
बीकानेर शहर 68286 6032 4891 94
कोलायत 13158 72 62 2
लूणकरणसर 14358 57 50 0
बीकानेर ग्रामीण 7314 91 75 2
नोखा 15902 165 136 5
श्रीडूंगरगढ़ 11533 121 106 2
खाजूवाला 13593 20 11 1
महीना सैम्पल लिये पॉजिटिव आएं रिक्वर हुए मौत हुई
जनवरी 3 0 0 0
फरवरी 1 0 0 0
मार्च 58 0 0 0
अप्रेल 2118 37 36 1
मई 8096 69 27 3
जून 17041 228 93 11
जुलाई 39621 1698 1406 32
अगस्त 59934 2871 2445 41
सितम्बर 17272 1655 1324 18
नोट: ये आंकड़े रविवार (13 सितम्बर 2020) रात तक के है।


