Gold Silver

सोमवार सुबह ही हो गया कोरोना का महाविस्फोंट, तिहारा शतक के पास आये पॉजिटिव मरीज

बीकानेर। दो दिन के बंद के बाद भी कोरोना की चैन टूटने का नाम नहीं ले रहा है जहां 538 मरीज सामने आये तो वहीं सोमवार सुबह एक साथ 300 के पास मरीज सामने आए है। लगातार बढ़ते कोरोना के कारण अबप्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है। शहर के भट्टडों के चौक, विवेक नगर, सुनारों की बड़ी गुवाड़, पुष्करण स्टेडियम, रामपुरा बस्ती, हनुमान हत्था, एमपी कॉलोनी, गंगाशहर, यूजी, पीजी हॉस्टल सहित ग्रामाणी क्षेत्रों से आये है।

 

इन क्षेत्रों से आ रहे हैं पॉजीटिव केस

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हो रही जांच की रिपोर्ट साेमवार सुबह भी जारी हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में 72 नए पॉजीटिव केस आए हैं जिसमें सेरुणा, आडसर बास, कालूबास, लखासर और बिग्गा बास के पॉजीटिव शामिल है। इसी तरह नापासर, उदासर, उदयरामसर, बरसिंहसर, हंसासर व नाल में 28 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। डागा, सेठिया, डागा प्रोल, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, शीतला गेट, सुथारों की बड़ी गुवाड़ व भुजिया बाजार क्षेत्र में 23 नए पॉजीटिव है। इसी तरह जयपुर रोड, तिलक नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुल गंज, आंबेडकर कॉलोनी में 22 नए केस है। गंगापुरा, गजनेर, दासौड़ी व श्रीकोलायत में 21, वल्लभ गार्ड, सुर्दशना नगर, पटेल नगर में 18, पंडित धर्मकांटा व बंगला नगर में 18, जैतपुरा, राजासर भाटियान में 15, साले की होली, जस्सूसर गेट व ईदगाह बारी के आसपास 10, बीछवाल, समता नगर में दस, कीर्ति स्तम्भ, पुरानी गिन्नाणी व इंद्रा कॉलोनी में 9, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, में 9, गंगाशहर में आठ, पीबीएम अस्पताल के मेडिकल स्टूडेंटस में 8, मुरलीधर व्यास नगर और नत्थूसर बास क्षेत्र में 7, रामपुरा बस्ती गली संख्या सात में भी सात पॉजीटिवव केस है। पूगल में सात, कक्कू, दावां, कुचौर आधुनी व नोखा में पांच, भट्‌टडों का चौक, आचार्यों का चौक पुष्करणा स्टेडियम के पास चार, हनुमान हत्था व तुलसी सर्किल में चार, विवेक नगर, सुभाषपुरा में दो, सुनारो की बड़ी गुवाड व मिल्ट्री अस्पताल में एक-एक रोगी मिले हैं।

Join Whatsapp 26