
कोरोना ने छिनी एक ओर जिन्दगी,आंकड़ा हुआ 65






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आज कोरोना ने एक ओर जिन्दगी छीन ली। बताया जा रहा है कि जेएनवीसी निवासी 77 वर्षीय राधा देवी हर्ष की मौत हो गई। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 65 हो गया है।


