
कोरोना ने छिनी एक ओर जिदंगी,आंकड़ा पहुंचा 40






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब घातक होता जा रहा है। अभी अभी कोरोना संक्रमित एक ओर मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट बाहर निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार की मौत हो गई है। इसको मिलाकर अब 40 जनों ने इस संक्रमण ने अपनी जान गंवा दी है।


