कोरोना कोहराम:33 के बाद फिर कोरोना विस्फोट

कोरोना कोहराम:33 के बाद फिर कोरोना विस्फोट

बीकानेर। जिले में कोरोना का कोहराम अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावा डूंगरगढ़,नोखा व उदयरामसर से भी नये पॉजिटिव रिपोर्ट किये गये। इसके अलावा अभी फिर से आई दूसरी रिपोर्ट में 14 नये मामले सामने आएं है। सीएमएचओं डॉ बी एल मीणा ने बताया कि गुरूवार को 14 नये पॉजिटिव केस आएं है। इनको मिलाकर अब जिले में अब तक कुल 1158 पॉजिटिव हो गये है।
जिले में 759 केस एक्टिव
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र कुमार तनेजा के मुताबिक जिले में गुरूवार सुबह तक रिपोर्ट आने से पहले कोरोना के 7 59 केस एक्टिव है। किसान कोविड सेंटर में 230, पीबीएम में 140, पांच जयपुर भर्ती है और घर पर 356 मरीज है। पीबीएम से 496 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें बीकानेर के 282, चूरू के 20, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। कोविड वार्ड से 202 मरीजों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है। वहीं बीक ानेर में कोरोना से 28, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के आईसीयू में नौ मरीज हैं, जिनमें से एक ऑक्सीजन और दो वेंटीलेटर पर है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |