प्रदेश में कोरोना की दस्तक,24 घंटे में मिले 4 पॉजीटिव

प्रदेश में कोरोना की दस्तक,24 घंटे में मिले 4 पॉजीटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
कोरोना फिर अपनी दस्तक दे चुका है। जयपुर में दो कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल और दूसरा मरीज जेके लॉन हॉस्पिटल में चिह्नित किया गया है। इसमें से एक मरीज भरतपुर का और दूसरा मरीज झुंझुनूं का रहने वाला बताया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट आज शाम जारी होने वाली रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि कर सकता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 4 नए केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।
राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट की ्रष्टस् शुभ्रा सिंह ने बताया- कोविड का नया सब वैरिएंट सॉर्स कॉव-2 जेएन-1 खतरनाक नहीं है। इस सब वैरिएंट से पॉजिटिव हुए करीब 90 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |