बीकानेर में जारी है कोरोना की मार,संक्रमित आ रहे भरमार

बीकानेर में जारी है कोरोना की मार,संक्रमित आ रहे भरमार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की मार कम नहीं आ रही है। जिसकी वजह से रोजाना सैकड़ों नये संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज 732 सैम्पल में से 131 नये संक्रमित मिले है। हालात यह है कि जेएनवीसी,मुक्ता प्रसाद,मुरलीधर,रानीबाजार,सर्वोदय बस्ती,बंगलानगर,पारीक चौक से प्रतिदिन मरीज सामने आ रहे है।आज इन इलाकों के अलावा बड़ा बाजार,लखोटियों का चौक,वैद्य मघाराम कॉलोनी,पाबूबारी,सोनगिरी कुंआ,गोकुल संर्किल,नत्थूसर गेट,दम्माणी चौक,नत्थूसर बास,गोपेश्वर बस्ती,अमर कॉलोनी,इन्द्रा कॉलोनी,समता नगर,चौतीना कुंआ,हनुमान हत्था,विराट नगर,शिवबाड़ी,लक्ष्मी विहार,सादुलगंज,के के कॉलोनी,वृन्दावन एनक्लेव,सूरजपुरा,तिलक नगर,नारायण विहार,अम्बेडकर कॉलोनी, पटेल नगर,गांधी कॉलोनी,कोटगेट,अलख सागर कुंआ,हैड पोस्ट ऑफिस के पास,घडसीसर,भीनासर,गंगाशहर,धोबी तलाई,त्यागी वाटिका,अम्बासर,श्रीडूंगरगढ़,पीबीएम कैम्पस,नोखा मंडी,रिडमलसर,सतासर,श्रीराम नगर,सींथल,उदासर के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |