
इन ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की मार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बाद अब कोरोना की मार ग्रामीण इलाकों में बढ़ती जा रही है। जहां मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में एक दिन में सर्वोधिक पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। वहीं बुधवार को भी श्रीडू ंगरगढ़ में कोरोना का प्रहार बरकरार रहा। जिसके तहत श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 26 कालूबास से छ:,वार्ड 14 बिग्गा बास,वार्ड 20 आडसर बास,वार्ड 17 बिग्गा बास,वार्ड नं 2 कालूबास,वार्ड 12 बिग्गा बास से दो,वार्ड 18 बिग्गा बास, छत्तरगढ़,महाजन से दो,187 एमएच के मरीज शामिल है।


