[t4b-ticker]

ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना,इन गांवों से आएं संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैलने लग गया है। जिसके चलते शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी इसका प्रभाव अब देखने को मिल रहा है। शनिवार को आई लिस्ट में श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास आडसर,बरसिंहसर,देशनोक,सैरूणा थाना,श्रीडूंगरगढ़ के दो,गजनेर कोलायत से तीन,कोलायत से दो,जोधासर,नापासर से चार,बिदासरिया नोखा,नारायण कॉलोनी नोखा,वार्ड नं 34 नोखा,वार्ड 13 रासीसर,वार्ड 35 पांचू,वार्ड 3 काकड़ा,कृषि मंडी नोखा,वार्ड 1 देसलसर,वार्ड 2 नोखा,वार्ड 23 नोखा,के सी नगर नोखा से दो,रासीसर,रिडमलसर,पलाना,उदासर से तीन मरीज शामिल है।

Join Whatsapp