प्रदेश में अपने पांव पसार रहा कोरोना, 15 नए केस मिले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

प्रदेश में अपने पांव पसार रहा कोरोना, 15 नए केस मिले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 15 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 7 मरीज जयपुर में आए हैं। वहीं, बीकानेर में 3 और उदयपुर में 2 केस मिले हैं। देश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर राज्यों को भीड़-भाड़ वाले एरिया में जाने से रोकने और मास्क का उपयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है। साथ ही केंद्र सरकार ने 2 जून तक प्रदेश के सभी जिला, उप-जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ICU, दवाइयां और PPE किट की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के सवाई मानसिंह और आरयूएचएस हॉस्पिटल में एक-एक केस आया है, जबकि 5 अन्य केस एक निजी डायग्नोसिस सेंटर पर मिले हैं। इनके अलावा बीकानेर में 3, उदयपुर में 2, जोधपुर में एक और 2 अन्य जगह मिले हैं। इस तरह राजस्थान में इस साल अब तक कुल 69 मरीज मिल चुके हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और तैयारियां रखने की एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय की ओर से लिखे एक पत्र में बताया- कोविड के केसों में बढ़ोतरी ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट JN 1, XFG और LF 7.9 के कारण हो रही है, जिनसे हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश आदि सामने आ रहे हैं। 28 मई तक देश में कोविड के 1621 सक्रिय मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 90 फीसदी से अधिक मामले केवल छह राज्यों (केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक) से हैं।

तैयारियां रखने के निर्देश

एडवाइजरी पत्र में केंद्र ने राज्य सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट से जिला, उप-जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ICU, दवाइयां और PPE किट की उपलब्धता की समीक्षा करने और उसकी 2 जून तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। साथ ही ऐसे मरीज जिनमें गंभीर श्वसन संक्रमण और 5 फीसदी इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो ऐसे मामले में सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे मामले में पाए गए पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग से हाथ धोने, खांसते समय मुंह ढकने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने, बुजुर्ग और बीमार लोगों को भीड़ से बचाने और मास्क के प्रयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |