
कोरोना का कम हो रहा है असर,आज आएं 39 संक्रमित,इन इलाकों से





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहरी क्षेत्र में अब कोरोना का असर कम होने लगा है। जिसके चलते संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में 1530 सैम्पल में से 39 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें जस्सूसर गेट,पारीक चौक,पुष्करणा स्टेडियम के पास,एमडीवी कॉलोनी,करमीसर,बंगलानगर,पुरानी गिन्नाणी,अमरसिंह पुरा,तिलक नगर,हल्दीराम प्याऊ के पास,शिवबाड़ी,पवनपुरी,खेतेश्वर बस्ती,सुदर्शना नगर,रामदेव नगर,भीनासर,गंगाशहर,वार्ड नं 3 गजनेर,कोलायत,रोडा नोखा,नाल पुलिस स्टेशन,वार्ड नं 13 नोखा,मुक्ता प्रसाद,जेएनवीसी,कीर्ति स्तंभ,इन्टर्न हास्टल के मरीज शामिल है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |