
धीरे-धीरे लगातार बढ़ रहा है कोरोना, इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव






बीकानेर. कोरोना अब शहर के लगभग हर क्षेत्र तक पहुंच गया है। हालांकि कोरोना की रफ्तार धीमी है, लेकिन बीकानेर के कई क्षेत्र अब कोरोना के संक्रमित आ गए है। ऐसे में कोरोना धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सुबह 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए। इनमें बड़ी जस्सोलाई, वैद्य मघाराम कॉलोनी, पारीक चौक, पाबूबारी, नोखा, इन्द्रा कॉलोनी, जस्सुसर गेट, नापासर व पूगल से नए संक्रमित मरीज आए।


