
कोरोना ने बीकानेर में तोड़ रहा है दम, अभी आए इतने पॉजिटिव






बीकानेर। जिले में अब कोरोना धीरे-धीरे दम तोडऩे लगा है इसका मुख्य कारण जिले में जांच कम होना सामने आ रहा है। अगर इस तरह से चला तो थोड़े दिनों में एक शून्य पर आ सकता है। सोमवार को सुबह पहली लिस्ट में 36 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं शाम को 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया कि संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सर्तकता जरुरी है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 31-01-2022
कुल सेम्पल- 903
पॉजिटिव- 41
रीकवर-. 80
कुल एक्टिव केस- 888
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 33
होम क्वारेन्टइन- 855
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट


