सिमटने लगा कोरोना का संक्रमण,आज की रिपोर्ट में आएं इतने पॉजिटिव

सिमटने लगा कोरोना का संक्रमण,आज की रिपोर्ट में आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गत दिनों कोरोना संक्रमण बढऩे से जहां आम लोगों के साथ प्रशासन और चिकित्सा विभाग की नींद उड़ी हुई थी। किन्तु अब कुछ दिनों से जिले में राहत भरी खबर है। जिसके चलते जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार सिमटता जा रहा है। जिससे आम लोगों को राहत मिली है, वहीं प्रशासन की चिंता कम होने लगी है। सुखद बात यह है कि पॉजिटिव से ज्यादा अब रिकवर होने वालों की संख्या हो चली है। गुरूवार को पहली रिपोर्ट में 90 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में यह आंकड़ा 63 हो गया है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी व टीबी चेस्ट विभाग में हुई जांच में 41 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा जस्सूसर गेट,गंगाशहर,भीनासर,तिलकनगर,जयपुर रोड,जेएनवीसी के आसपास की कॉलोनियां है।दो नंबर डिस्पेंसरी में सर्वाधिक पांच रोगी मिले हैं जबकि छह नंबर में, तीन नंबर, एक नंबर डिस्पेंसरी में एक-एक पॉजिटिव केस है। उधर, मिल्ट्री अस्पताल में दो संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद है हालांकि सुबह अक्कासर में एक पॉजिटिव मिला है।

 

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

कुल सेम्पल- 1834
पॉजिटिव- 233
रीकवर-. 547
कुल एक्टिव केस- 3241
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 40
होम क्वारेन्टइन- 2569

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |