इन ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमण के मरीज आए सामने

इन ग्रामीण क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमण के मरीज आए सामने

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना का संक्रमण शहर के साथ अब गांवों में भी अपना कहर बरपना शुरु कर दिया। जहां पहले ग्रामीणों में एक या दो मरीज सामने आ रहे थे वहीं अब रोजाना 20 से अधिक मरीज सामने आ रहे है। इसको लेकर प्रशासन भी चिंतित है। क्योकि आने वाले समय में पंचायत चुनाव भी होने भी है जिससे यह संक्रमण और फैलने का डर है। शुक्रवार को इन ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आए है। 860 आरडी, मोमासर बास, वार्ड नंबर 10 बिग्गा, वार्ड नंबर 10 मोमासर, मोमासर वार्ड नं 4, वार्ड 25 आडसर, वार्ड नंबर 8 उदासर श्रीडूंगरगढ़, वार्ड नं 7 मोमासर से 2, लूणकरनसर,धीरेरा, वार्ड नंबर 29 लूणकरनसर, एसीजेएम कोर्ट लूणकरनसर से 4, करणी नगर, के.के कॉलोनी, छत्तरगढ़, मूक्ताप्रसाद, वल्लभ गार्डन, देशनोक, बरसिंहसर, बंबलू से 2, रानी बाजार, रिडमलसर से 2, लूणकरनसर वार्ड 38 से 2, सुरनाण लूणकरनसर आदि जगहों से आए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |