
कोरोना संक्रमण लगभग खत्म, सिर्फ दो नये पॉजीटिव केस, पांच सौ की हुई थी जांच







खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो गया है। रविवार को करीब पांच सौ लोगों की जांच की गई, जिसमें महज दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के दो से पांच के बीच ही रोगी संक्रमित मिल रहे हैं। अब एक्टिव केस की संख्या भी पचास से कम हो गई है।
पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में महज 19 नये पॉजीटिव केस आये हैं जबकि एक वक्त था जब सप्ताह में रोगियों की संख्या हजारों में पहुंच रही थी। बीकानेर में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के साथ ही लोगों ने सार्वजनिक कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ा दी है। मल मास में गोठ के आयोजन जमकर हो रहे हैं, जिसमें राजनेता भी हिस्सा ले रहे हैं।
एक सप्ताह में कब कितने रोगी ?
5 जनवरी 5
6 जनवरी 4
7 जनवरी 4
8 जनवरी 1
9 जनवरी 1
10 जनवरी 2
11 जनवरी 2

