बीकानेर में कोरोना का संक्रमण हुआ बेकाबू, उड़ा दिए होश, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण हुआ बेकाबू, उड़ा दिए होश, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। जिले में दिनों-दिन बढ़ रहे पॉजीटिव मरीजों का ग्राफ ने प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और आम आदमी के होश उड़ा दिए है।  अभी तक जिले में 1500 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ चुके है। आज दिनभ में 74 नए कोरोना पॉजीटिव केस पाए गए है। कलक्टर नमित मेहता एक्शन मोड में है, मेहता ने आलाधिकारी के साथ बैठक की और डोर टू डोर सर्वे की निगरानी के लिए 2 आरएएस अधिकारी नियुक्त किए। रचना भाटिया और केएल सोनगरा को लगाया गया है।

जिले में 888 केस एक्टिव

एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि जिले में कोरोना के 888 केस एक्टिव है। पीबीएम से 624 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें बीकानेर के 596, चूरू के 21, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। वहीं बीकानेर में कोरोना से 35, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर के आईसीयू में 12 मरीज हैं, जिनमें से चारऑक्सीजन और एक वेंटीलेटर पर है। एसएआरआई वार्ड में छह ऑक्सीजन पर और एक वेंटीलेटर पर हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |