
31 के बाद फिर मिले इतने कोरोना संक्रमित






बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रह है। बुधवार को जहां 59 कोरोना के मरीज मिले तो गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के दो रिपोर्ट में 31 मरीज मिले तो तीसरी रिपोर्ट में 14 कोरोना संक्रमित रोगी और मिले। इसके साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1611 हो गया है।


